Hina Khan के Cancer पर भड़कीं Rozlyn Khan! हिना कर रहीं Cancer Treatment को Exaggerate?
हाल ही में हुए Interview में Rozlyn Khan ने Hina Khan पर कुछ serious allegations लगाए हैं. उन्होंने कहा की Hina Khan अपने cancer के बारे में exaggerate करके बोल रही हैं. उनके मुताबिक Hina Khan ने जो बोला था की उन्हें stage 3 cancer है, वह गलत है, और असली में उन्हें stage 2 cancer है. उनके पास एक reporter से Hina Khan की medical report आई थी, जिसे उन्होंने doctor से cross-check भी करवाया. Doctor ने यह बताया की Hina khan को stage 2 cancer है और Cancer से recovery इतनी जल्दी possible नहीं होती, और अगर Hina Khan सच में इतनी जल्दी recover हुई हैं, तो उन्हें यह बताना चाहिए की उन्होंने किस तरीके से इतनी जल्दी recover किया. उन्होंने यह भी बताया की Cricketer Sidhu ने अपनी wife के stage 4 cancer पर Statement दी, की उन्होंने नीम और हल्दी से अपनी wife को 40 days में ठीक कर दिया, जिस पर Tata Memorial Hospital का कहना है की उनकी Wife की Surgery और KEMO हुई है उन्होंने यह request की है की cancer जैसी serious issues के बारे में किसी भी तरीके का मजाक न बनाया जाए, आपका इस पर क्या कहना है जरूर बताए?