Rocking Star Yash की KGF 2 को पूरा हुआ एक साल, क्या मेकर्स ने दिखाई KGF 3 की झलक ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 16 Apr 2023 10:51 AM (IST)
Rocking Star Yash की फिल्म KGF 2 की रिलीज़ को पूरा एक साल हो गया है। बीते साल 14 अप्रैल को इस फिल्म ने थिएटर्स में रिलीज होते ही ऐसा धमाका किया की पहला शो हाउसफुल जाने के बाद कई महीनों तक थिएटर में रॉकी भाई रॉकी भाई का ही शोर सुनाई दे रहा था। वहीं अब इसकी रिलीज़ के 1 साल पूरा होने पर फिल्म के मेकर्स ने इसका एक मॉन्स्टर कट वीडियो शेयर किया जो बिजली की तेजी से वायरल हो रहा है और इसने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इसमें KGF 3 की झलक है और KGF की आगे की स्टोरी का रेफेरेंस भी. क्या छुपा है KGF की इन झलकियों में ? जानिए इस वीडियो में.