RIP Sidharth Shukla- नहीं रहे TV जगत के 'Bigg Boss'
ABP News Bureau | 02 Sep 2021 07:06 PM (IST)
टीवी का बिग बॉस चला गया... महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है... बॉलीवुड सहित तमाम प्रशंसक सिद्धार्थ के निधन से सदमे में हैं । किसी को नहीं समझ आ रहा कि ये क्या हो गया.. क्या ये कोई जाने की उम्र है.. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के बिग बॉस इसलिए बन चुके थे ... बालिका वधु सीरियल से कामयाबी की सीढियां वो चढ़ते गये.. और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा...