Ravi Kishan की हुई जमकर तारीफ, Bhojpuri Cinema में काम करना चाहते हैं Vinay Pathak
अमित भाटिया | 03 Jun 2025 08:18 PM (IST)
हाल ही में हमारे interview में हमारी बात Bollywood Actor Vinay Pathak से हुई जिनको आपने Ramprasad Ki Tehrvi, Bheja Fry, Rab Ne Bana Di Jodi, Aaja Nachle और Phule जैसी films में देखा होगा. Interview के दौरान Vinay Bhojpuri Industry में काम करने पर भी अपना thought रखा और कहा मैं बिल्कुल Bhojpuri Industry में काम करना चाहुंगा अगर मुझे कोई अच्छी script मिलती है क्योंकि मेरी मात्र भाषा bhojpuri है और मैं english, hindi से ज्यादा bhojpuri अच्छी बोलता हूं. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया की bhojpuri industry में उन्हें सबसे अच्छे Ravi Kishan लगते हैं और अगर उन्हें future में उनके साथ काम करने का मौका मिला तो वह बिल्कुल करेंगे. इसके साथ ही Vinay ने Ravi Kishan की film Laapataa Ladies की भी तारीफ की और उनकी acting की भी तारीफ की.