Ravi Kishan talks on Holi Celebration, Pawan Singh Election Ticket & more
Bhojpuri actor Ravi Kishan ने हमारे साथ एक खास बातचीत में अपने कुछ दिलचस्प अनुभव share किए, उन्होंने IIFA Awards event में अपने experience के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें इतने सालों बाद IIFA Awards से सम्मानित किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि इस Awards को पाकर उन्हें कितनी खुशी हुई और यह उनके लिए एक बड़ी achievement थी. उन्होंने Awards शो के माहौल और वहां के experiences के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.इसके बाद, actor Ravi Kishan ने आने वाले त्योहार होली के बारे में भी अपनी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह इस होली को परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर बहुत धूमधाम से मनाएंगे, वह होली के खास रंगों और खुशियों को लेकर अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कर रहे थे और बताया कि होली उनके लिए एक बहुत अहम और खुशी का पर्व है.