Ranveer Singh ने फिल्म 83 के लिए ना सिर्फ मोटी फीस ली बल्कि एक और शर्त रखी है!
अमित भाटिया | 22 Dec 2021 08:10 PM (IST)
रणवीर सिह की फिल्म 83 इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है
और खबर ये है कि फिल्म के लिए रणवीर ने मोटी फीस ली है
कहा जा रहा है कि रणवीर ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए लिए हैं
यही नहीं खबर ये भी है कि रणवीर सिंह को प्रॉफिट में भी हिस्सा दिया जाएगा
अब ये हिस्सा कितना होगा
ये जानकारी सामने नहीं आई है
लकिन रणवीर का प्रॉफिट में शेयर जरूर होगा