Ranbir Kapoor की Animal को मिला A Certificate लेकिन मेकर्स को लगा बड़ा झटका
Tonakshi Kalra | 30 Nov 2023 12:44 PM (IST)
Ranbir Kapoor की Most Awaited फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज के लिए बिलकुल तैयार है.Sandeep Reddy Vanga के Direction में बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है. और सिर्फ सर्टिफिकेट ही नहीं बल्कि CBFC ने फिल्म में Changes भी करने के लिए बोल दिया है, जिसके बाद से लगता है मेकर्स की परेशानी बढ़ गयी है.
Producer: Tonakshi
Editor: Naveen