Ram Setu Teaser Review | Akshay Kumar और Bollywood , क्या दोनों को बचाएंगे प्रभु श्री राम?| ENT LIVE
ABP News Bureau | 26 Sep 2022 08:42 PM (IST)
हमारे भारत देश में बहुत से लोग कोई मुसीबत आने पर या किसी अच्छे काम की सफलता के लिए प्रभु श्री राम को ज़रूर याद करते हैं. इसलिए तो हमारे देश में कुछ मुहावरे भी बहुत प्रचलित हैं जैसे की "अब तो सब रामभरोसे है' , या फिर अब तो जो होगा राम जी देख लेंगे, या हमने तो करदिया है बाकी राम जी की इच्छा। तो जैसा हमारे देश में प्रभु श्री राम सबकी मदद करते हैं वैसे ही अब लगता है कि प्रभु श्री राम हमारे खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की भी मदद कर सकते हैं. आज उन्होंने अपनी फिल्म रामसेतु का टीजर रिलीज कर फैंस को दे दिया है एक बड़ा सरप्राइज। टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. तो कैसा है ये टीज़र जानिए इस वीडियो में.