Ram Bhavan की रावण ,अपनी भाभी को हरा पाएगा Om? Mishkat Varma Interview
eveningdesk | 09 Feb 2025 06:40 PM (IST)
Serial Ram Bhavan के actor, Om यानी Mishkat Varma ने हमारे साथ एक special interview में अपने character के बारे में बात की. उन्होंने अपनी bhabhi यानि Gayatri का जीक्र भी किया और कहा कि उनकी अपने घर को लेकर thinking और इरादे सही नहीं हैं. Om ने यह भी कहा कि उनकी भाभी को उनसे क्या problem है वह नहीं जानते पर उनके thoughts बहुत negative हैं जिसे उन्हें सही करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी जगह घर के लिए केवल वह earn करके ला रहे होते तो वह अपने आपको Gayatri की तरह boss नहीं समझते. Mishkat ने बताया कि Om serial का बहुत strong dominated part है.