Rakshak India's Braves 2 Review: Barun Sobti ने दिया रुलाने वाला Performance
Tonakshi Kalra | 26 Feb 2024 04:01 PM (IST)
Amazon Mini TV ने हाल ही में Rakshak India's Braves Chapter 2 नाम से एक नई Web Series जारी की है। यह series पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन अक्षय चौबे ने किया है. इसमें क्या है और यह कितना अच्छा या बुरा है, इसके बारे में जानने के लिए Review देखें।