Rakhi Sawant ने Sherlyn Chopra के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ड्रामा Queen ने लगाए गंभीर आरोप | ENT LIVE
ABP News Bureau | 07 Nov 2022 01:52 PM (IST)
इन दिनों शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत एक-दूसरे पर वार पर वार कर रहीं हैं. शर्लिन ने राखी पर कमेंट किए और फिर राखी ने शर्लिन पर. एक तरफ शर्लिन ने जहां राखी की मिमिक्री की, उनका मजाक उड़ाया. वहीं राखी ने शर्लिन को लेकर 'मरी हुई सी हड्डियों का ढांचा है, ऊपर से नीचे तक सर्जरी' जैसे कमेंट किए. लेकिन अब मामला पहुँच गया है पुलिस तक और राखी ने शर्लिन पर दर्ज करवा दी है FIR ? आखिर क्यों राखी को करवानी पड़ी शर्लिन पर FIR ? जानिए इस वीडियो में.