Pushpa 2 Public Review: Animal से Compare हो रही Allu Arjun की फिल्म! Rashmika हैं Indian Crush 2024
अमित भाटिया | 05 Dec 2024 06:33 PM (IST)
Pushpa 2: The Rule ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. Allu Arjun की दमदार परफॉर्मेंस और Rashmika Mandanna की बेहतरीन अदाकारी ने फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. इसके साथ ही फिल्म में Pushpa का फेमस डायलॉग "Fire नहीं, Wildfire है" को शानदार तरीके से पेश किया गया है. आपको बता दें की Sukumar के निर्देशन में बनी यह फिल्म Audience के दिलों को जीत रही हैं. इसके अलावा Allu Arjun, Rashmika Mandanna और Fahadh Faasil जैसे बड़े कलाकारों से सजी यह फिल्म पब्लिक रिव्यू में Blockbuste और 2024 की Best Film मानी जा रही हैं.