Prradip Khairwar ने की The Lost Identity की Announcement साथ ही खोला नया Production House
अमित भाटिया | 14 Dec 2024 09:27 AM (IST)
Good Idea Films एक नया और खास Production House है, जो अपनी नई जगह का ऐलान कर रहा है. यह Production House बड़े Director Prradip Khairwar ने शुरू किया है और इसके साथ ही Shefali Singh Rajput इसकी Managing Director हैं. मुम्बई में स्थित, यह फिल्म हाउस अच्छी कहानियों और नई तकनीक को जोड़कर फिल्में बनाता है. आपको बतादें की Good Idea Films की कुछ प्रमुख फिल्में और वेब सीरीज भी हैं जैसे की Ayushmati Geeta Matric Pass,Blind Love,Ishqiyat और Gudgudee जैसी और भी कई Web Series और Films हैं. यह फिल्म हाउस नई talents को मौका देता है और दर्शकों को अच्छा मनोरंजन देने के लिए काम करता है.