Ponniyin Selvan 1 Trailer Review: Baahubali के बाद क्या PS 1 भी होगी धमाकेदार? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 07 Sep 2022 07:55 PM (IST)
साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म Ponniyin Selvan 1 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में भारत के इतिहास में सबसे महान साम्राज्य, चोल साम्राज्य की कहानी बयां की गई है. इस फिल्म में एक्टर Vikram, Karthi और Aishwarya Rai हर सीन में धमाकेदार हैं. Maniratnam की इस बिग बजट फिल्म से मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं.