'आया फागुन का महीना जोरदार रसिया, होली खेलेंगे-खेलेंगे जोरदार रसिया', होली पर कवियों का हुल्लड़
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Mar 2024 02:25 PM (IST)
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है और इसे लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. होलिका दहन के बाद आज लोग होली का जश्न मना रहे हैं. रंगों के साथ एबीपी न्यूज पर हास्य की भी होली मनाई जा रही है. इस खास आयोजन में शामिल होने कई नामी-गिरामी कवि पहुंचे हुए हैं.