श्री राम और रावण दोनों की ही पत्नी का निभाया किरदार सेट के लोगों के साथ हुआ चमत्कार
अमित भाटिया | 25 Jun 2025 04:02 PM (IST)
TV और social media पर इन दिनों Harleen Rekhi की चर्चा सबसे ज्यादा है. हाल ही में जारी video में उन्होंने बताया की उन्हें simultaneously Shri Ram और Ravan की पत्नियों का किरदार निभाने का मौका मिला. set पर जहा एक तरफ उन्हें Ram ji की पत्नी की गरिमा के साथ काम करना था, वही दूसरी ओर Ravan की पत्नी की भूमिका में पूरी intensity लेनी पड़ी. Harleen ने share किया की सेट पर एक चमत्कार जैसा अनुभव हुआ जब crew ने दोनों भूमिकाओं में उनकी versatility की तारीफ की. उनका कहना है की इस dual -role ने उन्हें acting की नयी ऊचाईयों तक पहुंचाया . fans अब इस upcoming mythological show में उनकी performance देखने को बेताब हैं.