Physics Wallah Review: Alakh Pandey जैसा Teacher क्यों चाहिए सभी को, क्यों याद आई Super 30 की?
Tonakshi Kalra | 10 Jan 2023 01:55 PM (IST)
फिजिक्स जानना और फिजिक्स पढ़ाना दोनों ही एक एक आर्ट है.बस ये और इसी तरह के कई प्रेरक संदेश के साथ अमेज़न मिनी टीवी लेकर आया है एक नई वेबसीरीज जिसका नाम है फिजिक्स वाला। आज इसी वेबसीरीज का रिव्यू लेकर हम आए हैं आपके लिए। अब क्या ये सीरीज भी TVF Aspirants या कोटा फैक्ट्री की तरह मास्टरपीस है या नहीं, आइए जानें।