Pawan Singh को होली पर Khesari Lal Yadav ने किया पीछे | Holi 2023 | ENT LIVE
ABP News Bureau | 08 Mar 2023 05:54 PM (IST)
होली में हर साल सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता पावरस्टार Pawan Singh और मेगास्टार Khesari Lal Yadav के गानों को लेकर हर साल लोगों में दीवानगी रहती है. इस साल रिलीज हुए इन दोनों ही सुपरस्टार के कई होली के गानों ने हंगामा मचा दिया है. इसके साथ ही भोजपुरी के कई और कलाकारों के होली के गाने भी हंगामा मचा रहे हैं. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच इन दिनों रिश्ते उतने अच्छे तो नहीं साथ ही होली पर इनके गानों के वायरल होने को लेकर भी खींचतान देखने को मिल रही है. आखिर कौन है इन दोनों सुपरस्टार्स में से वो जिसके गानें हो रहे हैं सबसे ज्यादा वायरल जानते हैं इस वीडियो में.