Pawan Singh का गाना सोने पर सुहागा! Entertaining है RajkummarRao-TriptiiDimri की Film! VVKWWV Review
अमित भाटिया | 12 Oct 2024 04:05 PM (IST)
'Vicky Vidya ka Woh Wala Video' Movie जो सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. इस मूवी में जहां Rajkummar Rao और Triptii Dimri ने अपनी शानदार Acting से सभी को Impress किया है वहीं फिल्म की बाकी कास्ट में शामिल कलाकारों ने भी काफी Entertain किया है. आपको बता दें कि इस Movie में Bhojpuri Superstar Pawan Singh ने Chumma Song से सभी को अपना दीवाना बना दिया है. दरअसल फिल्म में उनके गाए गाने के बाद Rajkummar Rao ने उनके साथ परफॉर्म किया. Shehnaaz Gill भी इस फिल्म के गाने में नजर आ रही हैं जिन्हें देख दर्शक काफी खुश नजर आए. इस Film का Direction Raaj Shaandilyaa ने किया है.