Pawan Singh के Fans देख चौंक गए Rajkummar Rao & Triptii Dimri?
अमित भाटिया | 13 Oct 2024 05:52 PM (IST)
'Vicky Vidya's Woh Wala video' movie जो सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में Rajkummar Rao और Tripti Dimri नजर आ रहे हैं. हाल ही Rajkummar Rao और Tripti Dimri के साथ एक Interview हुआ इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बातचीत की.Rajkummar Rao ने Bhojpuri Superstar Pawan Singh के बारे में बात करते हुए बताया उनके साथ Kaati Raat Song करने के बाद उन्हें उनकी Popularity के बारे में पता लगा.इस फिल्म में भी Chumma Song Pawan Singh ने गाया है.Tripti Dimri ने भी कहा कि इस गाने के बाद उनकी बहन ने उन्हें उनके बारे में बताया. क्या आपको भी Pawan Singh का ये गाना pasand आया ?