Pathaan Review | Shahrukh Khan का जादू चला ? Deepika Padukone की Bikini का रंग बदला क्या ?
अमित भाटिया | 25 Jan 2023 11:02 PM (IST)
पठान रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं. ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है जिसमें आपको सस्पेंस के साथ एक्शन भी खूब देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी पठान यानी की शाहरुख खान के बारे में है. जिसे बड़े पर्दे पर देखना एक ट्रीट है. दीपिका और जॉन भी इसमें दमदार लग रहे हैं और कहानी को भी काफी शानदार तरीके से ट्रीट किया गया है. कैसी है ये पूरी फिल्म ? क्या शाहरुख खान का कमबैक रहेगा सफल ? क्या क्या सरप्राइज पैकेज डाले गए हैं फिल्म में ? जानिए सबकुछ हमारे इस रिव्यु में.