Shehnaaz Gill का नाम सुन Pankaj Tripathi को आई Sidharth Shukla की याद , कहा- वो और मैं... | ENT LIVE
ABP News Bureau | 16 Sep 2022 06:10 PM (IST)
एक चैट शो से बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में बातचीत की. एक्टर ने सिद्धार्थ संग अपने गहरे कनेक्शन के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहनाज का नाम सुनकर उन्हें सिद्धार्थ की याद आती है.