Panchayat Season 4 Review |Jeetu भैया और Rinki के रोमांस और एक्टिंग के बाद भी क्यों ये सीजन है कमजोर
अमित भाटिया | 24 Jun 2025 04:09 PM (IST)
Panchayat का much awaited season 4 आ चुका है और सचिव जी वापिस आ चुके हैं इस बार romance करते हुए भी दिखेंगे सचिव जी और phulera के election तो पूरी धूम धाम से चालु हो ही चुके हैं अब बस यह देखना बाकी है की कौन जीतेगा, इतनी सारी नई चीजे होने के बाद भी यह season बाकी seasons को outperform नही कर पाया, इस वाले season में writing जो सबसे बड़ा hero होता है किसी भी फिल्म या series का वह इस बार ऐसा लगता है की मात खा गया क्योंकि TVF अपनी strong writing और storylines के लिए जाना जाता है आप देखकर बताएं आपको यह season कैसा लगा