Shehnaaz को अपने Music Album में Cast करना चाहते है Pakistani Singer, Bollywood में कर चुके है काम ! | ENT LIVE
ABP News Bureau | 24 Sep 2022 07:08 PM (IST)
Pakistani Singh Ali Zafar ने Shehnaaz Gill पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर शहनाज के फैंस हैरान रह जाएंगे. अली ने कहा कि 'अगर शहनाज गिल सुन रही हैं तो मैं उनके साथ अपने किसी सॉन्ग में काम करना चाहूंगा'. हालांकि, अली के इस ऑफर पर अभी तक शहनाज का कोई रिएक्शन नहीं आया है.