OTT vs Theatre | घर पे देखें फिल्म या सिनेमा हाल में है मजा ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 01 Jan 2023 12:35 PM (IST)
अब वो जमाना नहीं रहा जहां फिल्में पहले थिएटर में Release हुआ करता थी, लोगों के पास इसके अलावा कोई और Option नहीं था. Covid 19 महामारी के कारण दो साल तक थिएटर बंद थे जिसके कारण बहुत से फिल्ममेकर्स ने OTT की तरफ रूख किया. बहुत से दर्शक भी कोरोना के बाद फिल्मों को सिनेमाघर में देखने के बजाए ओटीटी पर फिल्में आने का इंतज़ार करने लगे. दर्शक भी ऐसे में आज कई बार यह सवाल उठता है की थिएटर ज्यादा बेहतर है या OTT प्लेटफार्म. Theatres vs OTT के इस संग्राम में हमने जानी लोगों की राय एक फनी अंदाज में.