दो Shows के क्या Arnab Das करेंगे Bigg Boss को Gujarati में Launch?
अमित भाटिया | 30 Jul 2024 07:12 PM (IST)
Arnab Das Colors Gujarati के Cluster Head हैं, हमारे साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे Colors Gujarati ने दो नए Shows हाल ही में Release किए हैं, जिनके नाम हैं 'Shyam Dhun Lagi Re' और 'United State Of Gujrat'. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने एक के बाद एक दो नए Shows क्यों Launch किए तो उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा कि Gujarati लोग Hindi Programs देखने में ज्यादा Interest रखते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों Shows में एक Unique Element है जो Generation पर प्रभाव डालेगा. जब उनसे Gujarati Bigg Boss के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चालाकी से जवाब दिया कि वो इसे अपनी Audience के लिए Launch कर सकते हैं और Bigg Boss की Audience पर उनकी एक मजबूत पकड़ है.