Shreyas Talpade ही नहीं Bollywood के इन Celebs को भी आएं हैं Heart Attack!
eveningdesk | 17 Dec 2023 12:49 PM (IST)
आम लोग या अपनी डाइट और Lifestyle का पूरा ध्यान रखने वाले सेलेब्रिटीज..Heart Attack से कोई नहीं बच बाया है...हाल फिलहाल में श्रेयस तलपड़े जो की सिर्फ 47 साल के हैं उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक पड़ा और वो अंधेरी के बेले व्यू हॉस्पिटल में एडमिट हैं. Despite इतनी फिटनेस भी सेलेब्रिटी को Heart Attack पड़ रहे हैं. ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हैं जिन्हें 50 से भी कम की उम्र में Heart Attack आया है.
Producer: Divya
Editor: Vishal