Nimrat Kaur Interview | Kull की महारानी के Royal Looks, Lifestyle और Real Life Struggles
अमित भाटिया | 16 May 2025 06:39 PM (IST)
हाल ही में हमारे interview में हमारी बात Punjab Industry की Actress जो Bollywood में भी काफी popular हैं जिनका नाम है Nimrat Kaur उनसे हमारी बात चीत हुई. Interview के दौरान उन्होंने हमसे अपनी आने वाली film 'Kull' के बारे में काफी बातें की. जैसे की उन्होंने बताया की उन्हें हमेशा से एक royal film में act करना था जो की उनका सपना था और यह सपना उनका 'Kull' करने से पूरा हुआ. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की shooting के दौरान उन्होंने काफी enjoy भी किया. बातों के दौरान Nimrat ने shooting के वक्त कौनसे challenges face किये यह भी बताया? उन्होंने कहा 'Kull' की shooting करते वक्त एक ऐसा scene था जहां उन्होंने 16 बार एक ही साड़ी पहनी थी जो उनके लिए काफी difficult रहा. आप Nimrat को ऐसे role में देखने के लिए कितना exicted है जरूर share करें?