Neetu Chandra ने इंटरव्यू में क्यों बोला “बिहार की छवि बदलने का वक्त है?”
Goa के Panaji में 56वें International Film Festival of India का आयोजन खत्म हो चुका है . इसी दौरान 9 दिनों तक चलने वाले इस Event में Bollywood के famous producers भी हिस्सा बने. इसी दौरान हमारी बात Neetu Chandra से हुई.
Neetu Chandra ने बताया कि हमारी भोजपुरी films अक्सर बिहार में ही release नहीं होतीं, लेकिन यह हमारी संस्कृति, हमारी कला और हमारी प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करती हैं. भोजपुरी हमारी मातृभाषा है और हमें इस पर गर्व है. Neetu Chandra और उनके भाई National Award विजेता हैं. Director Nitin Chandra, Champaran Talkies के माध्यम से clean और गुणवत्तापूर्ण cinema को बढ़ावा दे रहे हैं . उनकी films बिहार की सच्ची छवि पेश करती हैं और दर्शकों को यह दिखाती हैं कि यहां भी प्रतिभाशाली filmmakers हैं.
भले ही भोजपुरी films की छवि अक्सर अश्लीलता के साथ जुड़ी हुई है, हम इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी films में सांस्कृतिक, सामाजिक और clean content है, जिसे international film festivals में भी सराहा गया है. International दर्शक subtitles के माध्यम से फिल्म का मजा लेते हैं. वह यह साबित करना चाहते हैं कि बिहार से भी उच्च-गुणवत्ता की films बन सकती हैं और content की शक्ति से पूरी छवि बदली जा सकती है.