Nawazuddin Siddiqui Interview: क्या The Kashmir Files को लेकर Bollywood बंटा है? | Ideas Of India
ABP News Bureau | 28 Mar 2022 04:51 PM (IST)
फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में शिरकत की. समिट में आमिर ने अपनी पर्सनल जिंदगी की जद्दोजहद से लेकर फिल्मी सफर तक पर खुलकर बात की. आमिर ने बताया कि वो भले ही एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन पिता के तौर पर वो खुद को अच्छा नहीं मानते. आमिर ने इस बात को स्वीकार किया कि इतने सालों तक वो दर्शकों और बाकी लोगों को खुश करने में लगे रहे जिस वजह से उन्होंने अपने परिवार को नज़रअंदाज़ कर दिया. लेकिन पिछले दो साल के दौरान जब एक्टर को इस बात एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी गलती सुधारी और अपने बच्चों को वक्त देना शुरू कर दिया. #AamirKhan #ABPIdeasofIndia #OpenMinds