Nana Patekar का बड़ा खुलासा: Nepotism, violent फिल्में, Utkarsh Sharma और Anil Sharma पर बात की!
अमित भाटिया | 19 Dec 2024 08:47 PM (IST)
Vanvaas की cast, जिसमें Nana Patekar, Utkarsh Sharma और Anil Sharma शामिल हैं, ने अपने एक interview में अपने जीवन और फिल्म में एक साथ काम करने के अपने experience को साझा किया. जहां Nana Patekar ने Utkrash को एक बहुत अच्छा और संभाला हुआ actor बताया, Nana sir ने अपने नाम बदलने की दिलचस्प story भी साझा किया और Anil Sharma ने उन्हें फिल्म करने के लिए कैसे मनाया यह भी बताया, Nana ने Vanvaas को आज के समय की Old generation की story से जोड़ा और फिल्मों में होने वाले violence पर कहा कि violence सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं करना चाहिए violence जहा जरूरी हो वहा होना चाहिए. Utkarsh ने बताया कि Vijaypat Singhania especially उनसे मिलने के लिए vanvaas की screening पर आए थे. Nana Sir ने film making को एक teamwork कहा और director की अहमियत बताई.