Naezy ने Sana Makbul के साथ रिश्ते पर दी सफाई!
अमित भाटिया | 04 Aug 2024 07:19 PM (IST)
Bigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका है और Sana Makbul इस बार की Winner हैं.. Top 2 तक Sana Makbul का साथ उनके दोस्त Naezy ने दिया था। तो जब Naezy से पूछा गया कि क्या आप Sana Makbul की जीत से खुश है ? तो इसपर जवाब देते हुए Naezy ने बताया कि मुझे खुशी हो रही है कि मेरी दोस्त Bommai इस Show को जीती हैं साथ ही उन्होंने Sana Makbul के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया कि उनके साथ मेरी दोस्ती बड़ी Unique थी और इसको गलत नाम ना दें ... और साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे Elegation और Misconceptions के बारे में बोला कि अब लोगों को मेरे बारे में सब Clear हो चुका होगा और मैं बड़ा Positive होकर इस घर से जा रहा हूं