Mukesh Chhabra Interview: जब Casting हो जाए Life का हिस्सा,और हर Artist Fit बैठे अपनी जगह
अमित भाटिया | 01 Dec 2025 05:24 PM (IST)
Mukesh Chabhra ने interview में बताया हैं कि सही actors को सही किरदार देना सिर्फ एक job नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी है। वे कहते हैं कि अगर किसी को लाश का role भी दे दिया जाए, तो सही casting उस role में जान डाल सकती है।
Theatre के सालों के अनुभव ने उन्हें किरदारों और इंसानों को समझने की एक अनोखी “नजर” दी है, जिसे वे आज भी impulse और feelings से follow करते हैं।
Dhurandhar, Family Man 3, Maharani 4 और Delhi Crime 3 जैसी बड़ी projects में उन्होंने हर किरदार को महीनों सोचकर, बिना जल्दबाजी, बिल्कुल सटीक कलाकारों से जोड़ा है।
उनके अनुसार casting 24×7 चलने वाली कला है—जो हर अच्छी कहानी की धड़कन बन जाती है।