Shivani Kumari के आने पर उमड़ी लाखों की भीड़। हुआ Grand Welcome ....
अमित भाटिया | 05 Aug 2024 07:42 PM (IST)
Bigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका है जिसकी Winner Sana Makbul बनी हैं , साथ ही उसमें Shivani Kumari को भी देखा गया था जो एक Indian Youtuber है.....और जिन्होंने Bigg Boss के घर में रहकर लाखों Fans का दिल जीता है , Finale होने के बाद जब Shivani Kumari अपने घर लौटीं तो उनके Fans ने उनका Kanpur Airport पर Grand Welcome किया, साथ ही Shivani Kumari के आने पर उमड़ी लाखों की भीड़ जिन्होंने खूब धूम - धाम से किया Shivani का Welcome जिसका Shivani Kumari ने बनाया पूरा Vlog और वो ये बताती हुईं नजर आई कि कैसे सब Fans ने निकाली उनके लिए Rally ।