Vivek Oberoi के साथ Mahakumbh, Sanatan Dharm, Kesari Veer, BnW और कई बातें
अमित भाटिया | 24 Feb 2025 11:53 AM (IST)
हाल ही में bollywood के famous actor, Vivek Oberoi के साथ हमारा exclusive interview हुआ. जिसमें उन्होंने हमसे अपने upcoming plans के बारे में बहुत कुछ share किया. उन्होंने बताया की उनकी नई film "Kesari वीर" जल्द ही आने वाली है. साथ ही उन्होंने उस movie के character के बारे में भी बहुत बातें बताई. उन्होंने बताया की वह character उन्हें बिलकुल भी नहीं पसंद है और इसलिए क्योंकि movie में उनका chacracter बहुत cruel दिखाया गया है. उन्होंने हमसे अपनी success story भी share की. Vivek ने अपने BNW के business का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने buisness और movie के future plans को भी हमसे share किए.