Logout Movie Review: Babil Khan ने किया कमाल, Social Media Followers की Race का अंजाम दिखाएगी फिल्म
अमित भाटिया | 17 Apr 2025 07:24 PM (IST)
Qala के जाने माने actor Babil Khan अब दोबारा आ चुके है दमदार film के साथ जिसका नाम है 'Logout'. Film आपको 18 april से Zee5 पर देखने को मिल जाएगी. इसमें आपको main role में Babil Khan दिखेंगे Logout एक influencer की कहानी है जिसे 10 million followers पूरे करने है. लेकिन, इस बीच कुछ ऐसा होता है जिससे Babil की जिंदगी कुछ इस तरह पलटती है की वह सोचने लग जाता है की मैं influencer बना क्यों? Babil Khan ने इस film में बेहतरीन काम किया है, साथ ही Rasika Dugal भी आपको film में देखने को मिलेंगी. Film के Writer Biswapati Sarkar हैं और film को Direct Amit Golani ने किया है. Film की story काफी unique और intresting हैं जो लोगों को real life में काफी कुछ सीखा सकती है. आप इस film के लिए कितना exicted है जरूर share करें ?