Lee Jung Jae Wants To Meet Indian Film Actors! Squid Game’s Player 453 Makes Shocking Revelation
हाल ही में popular South Korean web-series, Squid Game Season 3 के actor Lee Jung-jae जिनको fans Player 453 के नाम से भी जानते है, हमारे एक exclusive interview के दौरान अपने show को promote कर रहे थे. बात-चीत के दौरान उनसे पूछा गया की वे कौनसी Indian film या actor की काम को पसंद करते है, जिसपे उन्होंने यह कहा की, क्योंकि Korea में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते theatre में Indian movies देखने, उनके लिए किसी specific film या actor का नाम लेना 'tough' है. इसके अलावा, Lee Jung-jae ने हमे यह भी बताया की उन्होंने एक Indian war film देखि थी जो उन्हें काफी पसंद आया था और उनपर एक 'strong impression' भी छोड़ा था, मगर उन्हें उसका नाम अब याद नहीं है. आखिर में उन्होंने यह कहा की वे hope करते है की Korea में उन्हें और Indian films, theatre में देखने को मिले. बाकी details जानने के लिए पूरी video देखे और हमें comment करके बताए की आपको Squid Game कितना पसंद है.