Laal Singh Chaddha Review | Aamir Khan क्या चला पाए जादू ? Boycott करने वालों का क्या होगा ?
ABP News Bureau | 11 Aug 2022 03:41 PM (IST)
आमिर खान की मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को थियेटर्स पर रिलीज हो गई है..इसका डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है..फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह जैस स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई है..ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' की इंडियन अडेप्टेशन है.. 'फॉरेस्ट गंप' को रॉबर्ट जेमेकिस ने बनाया था और इसे 6 एकेडमी अवॉर्ड भी मिल चुके हैं...