Kuttey Trailer Review | Vishal Bhardwaj और Aasmaan Bhardwaj की ये फिल्म मचाएगी धमाल ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 22 Dec 2022 02:43 PM (IST)
विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘कु्त्ते’ (Kuttey) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। कुत्ते फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लोहड़ी के त्यौहार पर यानि 13 जनवरी 2023 को रिलीज़ किया जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म का 2 मिनट 42 सेकेंड के ट्रेलर को मेकर्स ने कुछ चैप्टर्स और इंट्रो में डिवाइड कर दिया है ताकि फिल्म की कहानी और कांसेप्ट को ऑडियंस अच्छे से समझ सके ! कैसा है ये ट्रेलर जानिए इस वीडियो में.