Karan Mehra के साथ जानिए उनका आने वाला गाना 'Surma', उनकी life journey और Hina Khan के बारे में.
eveningdesk | 20 Sep 2024 05:57 PM (IST)
Television show 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का role निभाने वाले Karan Mehta ने हाल ही में हमारे साथ हुए इंटरव्यू में अपने गाने "सूरमा" के बारे में चर्चा की और बताया कि उन्हें इसका idea कैसे आया. उन्होंने अपनी co-actor रह चुकीं Hina Khan और उनके health update के बारे में भी बात की. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वो acting में कैसे आए? Karan ने अपने speaking languague के बारे में बताया. उन्होंने बताया की वो punjabi serials में भी काम कर चुके हैं, वहीं से उन्होंने पंजाबी बोलना शुरू किया था. Karan ने बताया कि उनको गाने की opportunity punjabi industry से ही मिली थी.