Kill Kaawaa Kaawaa Singer Sudhir Yaduvanshi ने खोली Reality Show की पोल, कैसे Mumbai में बना रहे नाम
eveningdesk | 26 Aug 2024 04:11 PM (IST)
Sudhir Yaduvanshi एक Singer हैं जिन्होंने Kill Movie के Famous Song 'Kaawaa Kaawaa' को अपनी आवाज दी है. हाल ही में Sudhir Yaduvanshi के साथ Interview हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि ये Song उनके लिए खास क्यों है. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस गाने का Offer कैसे मिला. इसके साथ ही उन्होंने Reality Shows के बारे में बात करते हुए इन Shows की Reality बताई और उन्होंने 'The Voice' के लिए दिए अपने 'First Audition' की कहानी भी सुनाई. इसके अलावा उन्होंने अपनी Journey के बारे में बात की और ये भी बताया कि उनकी Success के बाद Family का क्या Reaction था. Sudhir ने Kailash Kher के बारे में क्या कहा ?