मुंबई लौटा टाइगर.. एयरपोर्ट पर बदले-बदले दिखे भाईजान ! | खबर फिल्मी है | 20.02.2022
ABP News Bureau | 20 Feb 2022 05:27 PM (IST)
फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए सलमान पिछले कई दिनों से अपनी दाढ़ी बढ़ाए ही नजर आ रहे थे. जब दिल्ली में शूटिंग के लिए भी सलमान मुंबई से निकले थे तब भी उनकी दाढ़ी दिख रही थी. सलमान ने ये दाढ़ी अपने टाइगर लुक के लिए बढ़ा रखी थी. पर सलमान को क्लीन शेव देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइगर 3 की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है.