”Kartik Aaryan’s Success Is Pure Hard Work” Ruchi Gujjar on Beating the Nepotism Odds
हाल ही में हमारे Interview में हमारी बात Cannes से Famous हुई Indian Actress Ruchi Gujjar से हुई जिन्होंने Cannes 2025 में PM को Tribute देते हुए अपने आप को present किया था Interview के दौरान उन्होंने Industry में आकर कितने struggles face किए है यह बताया. साथ ही उन्होंने nepotism को लेकर भी बात की और बोला Kartik Aryan भी तो एक outsider है पर वह अपने talent से industry में छा रहे है अपने talent से आगे बढ़ रहे हैं और बढ़ते भी रहेंगे. उन्होंने nepo kids के लिए यह भी कहा की भले ही उन्हें ज्यादा मौके मिल रहे है पर आप बिना talent के कबतक चल सकते हैं. Ruchi Gujjar ने हमसे अपने recent हुए incidents के बारे में भी काफी बातें share की और बताया की Cannes के बाद उन्हें काफी लोगों से threats आने लगे पर Ruchi ने उन threats को बहुत समझदारी से handle किया और कहा मैं एक Independent Women हूं मैं ऐसी चीजों से नहीं डरती.