Karm Yuddh Review: Roys की इस कहानी में ये क्या हो गया? Satish Kaushikऔर Ashutosh Rana में दिखा दम? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 03 Oct 2022 09:03 PM (IST)
क्राइम पर आधारित वेब सीरीज इंडिया में बहुत बनती हैं जिनमें से कुछ कुछ थ्रिल ज़्यादा ऐड करने के चक्कर में ख़राब ही बन जाती हैं ऐसे में लगता है की फिल्म मेकर्स को शायद कंटेंट में लाइन ड्रा करने में दिक्कत भी हो रही है, तो आज हम जिस सीरीज की बात करेंगे वो है डिज्नी प्लस हॉटस्टार की कर्म युद्ध जो अभी रिलीज हुई है अपने 8 एपिसोड्स के साथ. जब इसका ट्रेलर आया था तभी लगा था की कुछ बात तो होगी इस शो में लेकिन क्या वो बात है या नहीं जानिए हमारे इस Review में.