Vivian और Rajat नहीं ,Karanveer Mehra होंगे Bigg Boss 18 के Winner?
eveningdesk | 15 Jan 2025 05:42 PM (IST)
अभी हाल ही में चल रहे Bigg Boss 18 show का grand finale होने वाला है जिसको लेकर audience अलग अलग predictions कर रही है. इसी बीच यह बात सामने आई है कि Karanveer Mehra ,Bigg Boss 18 के Winner बन सकते हैं. Bigg Boss की audience का कहना है कि Colors TV के लाडले को Colors TV के सबसे बड़े Reality Show में कोई नहीं हरा सकता! इन सबके बीच Actor और Producer Sandip Sikcand ने अपने Bigg Boss 18 Winner को लेकर अपने Thoughts भी शेयर किए और इससे कई लोग Agree भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें show में Karan और Vivan बहुत पसंद हैं, पर show के हिसाब से Sandip को Karanveer के जीतने के chances ज्यादा लग रहे हैं.