Kangana Ranaut के इल्जाम पर Karan Johar ने निकाली भड़ास - 'लगा लो इल्जाम, झुकने वालों में से नहीं'
ABP News Bureau | 10 Apr 2023 10:19 AM (IST)
बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले निर्माता-निर्देशक Karan Johar को इंडस्ट्री में नेपिज्टम का किंग बुलाया जाता है। इसके चलते उन्हें कई बार घेरा जा चुका है। Kangana Ranaut तो मानो जैसे उन्हें हर बात पर घेरने के लिए बैठी रहती हैं। लेकिन, अक्सर करण जौहर पर निशाना साधने वाली क्वीन के आरोपों का जवाब अब निर्माता-निर्देशक ने भी देना शुरू कर दिया है। जहां बीते दिनों भी करण जौहर ने कंगना को बिना नाम लिए घेरा था, वहीं आज भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला है, Karan Johar ने एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है ? क्या ये पोस्ट कंगना के लिए है या किसी और के लिए ? जानिए इस वीडियो में.