Kapil Sharma Interview | जब Delivery Boy से खराब हुआ Kapil का Cake तो क्या हुआ ?
अमित भाटिया | 16 Mar 2023 03:35 PM (IST)
Comedian Kapil Sharma की फिल्म Zwigato रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में Kapil अपने Comdey अंदाज से बिल्कुल अलग एक सीरियस किरदार में नजर आने वाले हैं. कब और कैसे मिली कपिल को फिल्म Zwigato ? Gulzar साहब ने क्या कहा था Kapil को ? क्या फर्क आया कपिल की जिंदगी में Zwigato के बाद ? जानिए सबकुछ उनके साथ हमारे इस Exclusive Interview में.