Kantara से KGF Chapter 2 - इन 7 South फिल्मों ने 2022 में हिला दिया बॉलीवुड को| ENT LIVE
ABP News Bureau | 30 Dec 2022 08:15 PM (IST)
साल 2022 में जहां South की फिल्मों का बोलबाला ,वहीं Bollywood की फिल्मों की चमक रही फीकी। जहां बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने फैंस को निराश किया तो वहीं South की बहुत सी फिल्मों ने दर्शकों को काफी Entertain किया। दर्शकों ने भी इन् फिल्मों सर आँखों पर बिठाया। कौनसी थीं वो South की फिल्में जो छीन ले गईं बॉलीवुड से पूरी लाइमलाइट ? देखिए इस Video में.