Kangana Ranaut ने लिया Amitabh Bachchan से पंगा, कहा- इतने Self Destructive क्यों हो ? | ENT LIVE
Varsha Rai | 24 Feb 2023 01:45 PM (IST)
Actress Kangana Ranaut किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में Kangana ने अपनी फिल्म Emergency की रिलीज की तारीख बताई थी. इसके बाद ही उसी तारीख पर कई और फिल्मों की रिलीज की घोषणा भी कर दी गई. इस बात से नाराज Kangana ने ले लिया सबको अपने निशाने पर. क्या कहा Kangana ने Bollywood के Mafia को ? जानिए इस वीडियो में.