'Kacha Badam ' Singer Bhuban Badyakar पाई पाई को हुए मोहताज, नहीं गा पा रहे अपना ही गाना | ENT LIVE
ABP News Bureau | 10 Mar 2023 09:37 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने वाले Bhuban Badyakar अपनी मूंगफली बेचने के लिए 'Kacha Badam 'गाते थे, और इसी गाने ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने उनका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जिसके बाद वह स्टार बन गए और इस गाने को बांग्लादेश और भारत में वायरल होते ही यूट्यूब पर लाखों व्यूज हासिल हुए. लेकिन भुबन को अब दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब हो रही है ? आखिर क्या है भुबन की बदहाली की वजह ? जानिए इस वीडियो में.